Nojoto: Largest Storytelling Platform

#KalamSe उनकी कलम से, आवाज़ आपकी आज के व्यक्तित्व ह

#KalamSe
उनकी कलम से, आवाज़ आपकी
आज के व्यक्तित्व हैं 'सफ़दर हाशमी' (12 अप्रैल 1954 - 2 जनवरी 1989 )। 
भारत में नुक्कड़ नाटकों के ज़रिये बेआवाज़ को आवाज़ देने वाले एक महान कलाकार एवं क्रन्तिकारी। 1 जनवरी 1989 को सच के लिए आवाज़ उठाते हुए, एक नाटक करते वक़्त उन पर हमला किया गया और 2 जनवरी 1989 को एक सच्चा इंक़लाबी शहीद हो गया । इन के इस ज़ज़्बे को हमारा अनगिनत सलाम और संग में 'जन्मदिन कि अनेको शुभकामनायें'।

#Kalamse उनकी कलम से, आवाज़ आपकी आज के व्यक्तित्व हैं 'सफ़दर हाशमी' (12 अप्रैल 1954 - 2 जनवरी 1989 )। भारत में नुक्कड़ नाटकों के ज़रिये बेआवाज़ को आवाज़ देने वाले एक महान कलाकार एवं क्रन्तिकारी। 1 जनवरी 1989 को सच के लिए आवाज़ उठाते हुए, एक नाटक करते वक़्त उन पर हमला किया गया और 2 जनवरी 1989 को एक सच्चा इंक़लाबी शहीद हो गया । इन के इस ज़ज़्बे को हमारा अनगिनत सलाम और संग में 'जन्मदिन कि अनेको शुभकामनायें'।

2,625 Views