Nojoto: Largest Storytelling Platform

अधूरी अर्धांगिनी राधा से कृष्ण प्रीत युगों-युगों

अधूरी अर्धांगिनी 

राधा से कृष्ण प्रीत युगों-युगों पुरानी है,
मैं नयी-नयी आयी धरा पर, नयी मेरी कहानी है,

शाप-वर के फेरे में बीती तेरी प्रीत है,
मात्र शाप के सहारे मुझे निभानी हर रीत है,

कभी धोखा न मिला तुझे,
मैंने धोखों से ही सीखा है,

कभी झूठ न सुना तूने,
सच शायद ही सुना मैंने!

कभी मिलने की मनाही न थी तुम्हें,
कभी मिलने की अनुमति न मिली मुझे,

डर नहीं तुम्हें बिछड़ने का,
डर नहीं हमें मिलन का,

तुम ईश, ईशानी संग पूर्ण थे,
हम अर्धांग पाकर भी आधे!


संजोगिनी

©Neena Jha
  #tereliye
#neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण #संजोगिनी
जय माँ शारदे 🙏
विषय... अधूरी अर्धांगिनी 

राधा से कृष्ण प्रीत युगों-युगों पुरानी है,
मैं नयी-नयी आयी धरा पर, नयी मेरी कहानी है,
neenagupta7614

Neena Jha

New Creator

#tereliye #neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण #संजोगिनी जय माँ शारदे 🙏 विषय... अधूरी अर्धांगिनी राधा से कृष्ण प्रीत युगों-युगों पुरानी है, मैं नयी-नयी आयी धरा पर, नयी मेरी कहानी है, #ज़िन्दगी

67 Views