अंबेडकर से सीखा हमने स्वाभिमान से जीना मानवता को सदा ही अपना कर्म मानना। जीवन की हर चुनौती का डटकर सामना करना, आजादी और आत्म सम्मान के महत्व समझना। अम्बेडकर से सीखा छुआछूत मिटाना, नींव की ईंट को, मान-सम्मान दिलाना। जाति, धर्म और रंगभेद को मिटाते हुए, पिछड़ों को, समान अधिकार दिलाना। संविधान में शुमार मूलभूत अधिकार, मगर देश की रक्षा में, बूँद-बूँद बहाना। #अशोक_अरुज #अल्फ़ाज़_जो_लिखे_तेरी_याद_में