Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात उन दिनों की है जब हम एक दुसरे में खुद को ढूंढा

बात उन दिनों की है जब हम एक दुसरे में खुद को ढूंढा करते थे
बिना कुछ कहे ही हर बात समझ जाया करते थे ।
छूटते नहीं थे साथ वो एहसास हमारे अदिग थे
पन्नो में लफ़्ज़ों को उतार उसको हम निहारा करते थे ।। 

कोई भी गिले सिकवे शिकायत हो अगर उनको कभी
रूठ कर बैठ गए अगर तो हम मना लिया करते थे ।
मैनें कुछ कहना चाहा जब भी उनसे मगर
मेरे आँखों के जज्बात मुझसे पहले समझ लिया करते थे ।।

©Gaurav Prateek
  #Maine #kuch #kehna #chaha #magar