सुनो हां मैं तुमसे ही कह रहा हूं,
मैंने तुम्हें चाहने में कोई कमी नहीं रखी,
हर शाम तुम्हारी यादों से सजों रखी,
ये जो बहती सी ठंडी हवा हैं ना,
मुझे मेरा हाल कहती हैं,
तुम्हें पता जब मैं ये चांद देखता हूं ना,
तो लगता हैं तुम करीब हो मेरे,
और मेरी जिंदगी तुमसे जुड़ी रखी हैं...!!! #Life#MrIndia#raatkibaat