Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपको नहीं पता था कि होटल के कमरे में या चार दीवार

आपको नहीं पता था कि होटल के 
कमरे में या चार दीवारी में जिस्मों की 
प्या*स बुझाई जाती है,बर*हना होकर  शर्म के 
चीथड़े बिखेरे जाते हैं?
 सब पता था आपको,सब पता है आपको .....।
 होटल के कमरों में मुहब्बत 
के अफसाने (प्रेम कहानियां) 
नहीं लिखी जातीं, 
वहां "दीनी-तालीम" (धार्मिक शिक्षाएं)
 नहीं सीखी जातीं, 
कोई इबादात की दर्सगाह  नहीं हैं ...।

 फिर शिकवह कि चार लड़कों ने गलत किया ...
 आप एक भी लड़के के पास क्यों जा रहीं हैं?

क्या लगता है वह आपका ?
 .....जो आपकी इज़्ज़त का ख्याल रखे? 
जो खुद आपको उसी मक़सद के लिए 
लेकर जा रहा हो , 
वह आपकी इज़्ज़त करेगा? ?

©Amir 'Ek Anjaan Shayar'
  #nasihat #motavitonal #Behan #samajhdaarchahiye