ये दिल तुझपे है प्यारे आया हुआ...... तू ही तू है अब दिल मे समाया हुआ....... जब से एहसास किया है तेरे संग प्यार का..... अपनी रूह को तुझे समर्पित कर दिया है...... अरे प्यारे मुझे पता है प्यार में जग हँसाई तो होती ही है...... और दीवानों का क्या है उन्होंने जमाने की सुनी ही कब है..... वो तो रहते है अपनी मौज में.... उन्हें क्या फर्क इस दुनियां में क्या हो रहा है...... प्यारे जब तू मेरा हाथ थामे है तो मुझे इस दुनियां जमाने की ज़रूरत भी नही है...... मैं सही हूँ गलत हूँ अच्छा हूँ बुरा हूँ जैसा भी हूँ सिर्फ तेरा हूँ..... अब तो दिल की हर धड़कन का तू ही मालिक है.... तो तेरी मर्जी तू गले से लगा ले या अपने पांव की ठोकर बना ले.... हम तो अब तुझ पर कुर्बान......❤️🙏 #anilduaannu #krishnalove ©anil dua