Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीवाली मेरे शब्दों में।। सुबह के वक़्त वाट्सएप्प प

दीवाली मेरे शब्दों में।।

सुबह के वक़्त वाट्सएप्प पे मैसेज का संदेशो का उत्तर देना। अब तो पांच को ही संदेश भेज सकते हैं तो, थोड़ा कुछ लोग छूट जाते हैं।।

दोपहर के वक़्त फूल माला, झालर वगैरह की साज सज्जा से घर की सुंदरता को चार चाँद लगाना।। पूजा के जगह पे पोछा लगाना।।

शाम को एक फेरा स्नान ओर नए वस्त्रों को धारण कर सेल्फी की शुरुआत। करीब 7 बजे से ये कार्यक्रम चलता है। छोटे क़स्बों में तो 9 बजे तक सब सम्पन्न। यद्यपि बड़े शहरों में 11 बजे तक । बूम बम करते रहना।।

उसी बीच बीच मे फोटोग्राफी का उन्दा प्रदर्शन करना।।और घर से बेघर रंगोली की तरफ भी रौनक़ की फुलझड़ी दिखाना।। मुँह मीठा और पूजा का साथ साथ चलना।।

खैर, मेरे हिसाब से इस तरह से दीवाली मनाना।।
#myvoice_mylines #deewali #mywords दीवाली मेरे शब्दों में।।  #myvoice_mylines #deewali #changing_trends #life #festivals #showoff #culture #tradition
दीवाली मेरे शब्दों में।।

सुबह के वक़्त वाट्सएप्प पे मैसेज का संदेशो का उत्तर देना। अब तो पांच को ही संदेश भेज सकते हैं तो, थोड़ा कुछ लोग छूट जाते हैं।।

दोपहर के वक़्त फूल माला, झालर वगैरह की साज सज्जा से घर की सुंदरता को चार चाँद लगाना।। पूजा के जगह पे पोछा लगाना।।

शाम को एक फेरा स्नान ओर नए वस्त्रों को धारण कर सेल्फी की शुरुआत। करीब 7 बजे से ये कार्यक्रम चलता है। छोटे क़स्बों में तो 9 बजे तक सब सम्पन्न। यद्यपि बड़े शहरों में 11 बजे तक । बूम बम करते रहना।।

उसी बीच बीच मे फोटोग्राफी का उन्दा प्रदर्शन करना।।और घर से बेघर रंगोली की तरफ भी रौनक़ की फुलझड़ी दिखाना।। मुँह मीठा और पूजा का साथ साथ चलना।।

खैर, मेरे हिसाब से इस तरह से दीवाली मनाना।।
#myvoice_mylines #deewali #mywords दीवाली मेरे शब्दों में।।  #myvoice_mylines #deewali #changing_trends #life #festivals #showoff #culture #tradition