Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखावे अपने अनमोल विचारों से मानव को एक नई दिशा दि

दिखावे अपने अनमोल विचारों से मानव को एक नई दिशा दिखाने वाले कबीर दास की एक बड़ी सी की है भी है कि वह दिखावे से मुक्त की सलाह देते हैं वह कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के दिखावे पर हमें नहीं जाना चाहिए बल्कि अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जाति से सज्जन या श्रेष्ठ नहीं होता इसका निर्धारण तो वास्तव में आपके कर्म से होता है इसलिए किसी का उसके दिखावटी तिथियों के आधार पर मूल्य का ना करें ठीक वैसे ही जैसे तलवार का मूल्य होता है ना कि उसके खोल के तौर पर इस्तेमाल होने वाले महान का जो सोने चांदी और मलखान से बनी होती है अगर तलवार में धार ना हो तो सुंदर से सुंदर मेहंदी व्याप्त है देखा गया है कि दिखावे में अक्सर खुद को सही साबित कर आने के लिए लोग सब कुछ गलत कर देते हैं कभी-कभी तो कुछ लोग इतना दिखावा कर देते हैं कि स्वयं को उपहास का पात्र तक बना लेते हैं इसके बाद लज्जा का शिकार होते हैं और अपने जीवन को और लोगों से दूर करने की कोशिश करने लगते हैं सभी को करने का यह चाहिए कि भारी दिखावा करने से पहले अपने मन और घर में जाकर एक बार जरूर देख लेना चाहिए और खुद से एक सवाल करना चाहिए कि यह दिखावा मेरे जीवन में खुशियां ला सकता है आपने आप में इसका जवाब लेना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली कठिनाइयों से बचा जा सके दिखावे का कोई विशेष फायदा नहीं होता क्योंकि जिसके सामने दिखावा करते हैं वह आज नहीं तो कल हकीकत जान ही जाता है दिखाओ हमें अक्सर लोग बड़ी-बड़ी बातें बोलते बोल जाते हैं जिसके कारण सामने वाला दुखी और खुद को छोटा महसूस करता है किसी को दुखी कर कर आप खुश रह सकते हैं आखिर हम जो देते हैं वही तो हमारे पास वापस आता है इसलिए अपने व्यवहार में किसी कुत्र मात्र की बजाय वास्तविकता नहीं देनी चाहिए

©Ek villain #dikawa 

#MereKhayaal
दिखावे अपने अनमोल विचारों से मानव को एक नई दिशा दिखाने वाले कबीर दास की एक बड़ी सी की है भी है कि वह दिखावे से मुक्त की सलाह देते हैं वह कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के दिखावे पर हमें नहीं जाना चाहिए बल्कि अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जाति से सज्जन या श्रेष्ठ नहीं होता इसका निर्धारण तो वास्तव में आपके कर्म से होता है इसलिए किसी का उसके दिखावटी तिथियों के आधार पर मूल्य का ना करें ठीक वैसे ही जैसे तलवार का मूल्य होता है ना कि उसके खोल के तौर पर इस्तेमाल होने वाले महान का जो सोने चांदी और मलखान से बनी होती है अगर तलवार में धार ना हो तो सुंदर से सुंदर मेहंदी व्याप्त है देखा गया है कि दिखावे में अक्सर खुद को सही साबित कर आने के लिए लोग सब कुछ गलत कर देते हैं कभी-कभी तो कुछ लोग इतना दिखावा कर देते हैं कि स्वयं को उपहास का पात्र तक बना लेते हैं इसके बाद लज्जा का शिकार होते हैं और अपने जीवन को और लोगों से दूर करने की कोशिश करने लगते हैं सभी को करने का यह चाहिए कि भारी दिखावा करने से पहले अपने मन और घर में जाकर एक बार जरूर देख लेना चाहिए और खुद से एक सवाल करना चाहिए कि यह दिखावा मेरे जीवन में खुशियां ला सकता है आपने आप में इसका जवाब लेना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली कठिनाइयों से बचा जा सके दिखावे का कोई विशेष फायदा नहीं होता क्योंकि जिसके सामने दिखावा करते हैं वह आज नहीं तो कल हकीकत जान ही जाता है दिखाओ हमें अक्सर लोग बड़ी-बड़ी बातें बोलते बोल जाते हैं जिसके कारण सामने वाला दुखी और खुद को छोटा महसूस करता है किसी को दुखी कर कर आप खुश रह सकते हैं आखिर हम जो देते हैं वही तो हमारे पास वापस आता है इसलिए अपने व्यवहार में किसी कुत्र मात्र की बजाय वास्तविकता नहीं देनी चाहिए

©Ek villain #dikawa 

#MereKhayaal
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator