हृदय का चालू नेट करो, मन को अप-टू-डेट करो, रोको मन को मनमानी से, दिल का मामला सेट करो, मोबाइल का हार्डवेयर तन, साफ्टवेयर अपडेट करो, श्वास बैटरी समझो अपना, जबतक जीवन चैट करो, अंतःकरण ही साफ्टवेयर है, मन सद्गुरु को भेंट करो, ज्ञान दीप से घट उजियारा, अवगुण का आखेट करो, दुनिया का आनंद लो 'गुंजन', तनिक नहीं अब लेट करो, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #हृदय का चालू नेट करो#