Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब मैं क्या लिखूं लिखने को कुछ है ही नही कोई किस

अब मैं क्या लिखूं 
लिखने को कुछ है ही नही 
कोई किस्सा नया अब है ही नहीं
अब मैं क्या लिखूं ?

दर्द की घड़ी लिखूं 
या फैसला ना ले पाने का अस्मंजस 
या कोरा कागज भिगी आँखें 
बस इसी मैं अपना हाल सारा लिखूं 
अब मैं क्या लिखूं ?

मैं वक्त की बेवफाई लिखूं 
या अपने हिस्से तन्हाई लिखूं 
जो प्यार बह नहीं पाए शब्दों में 
क्या मैं उसे बेसहारा लिखूं 
सफर ही ना शुरु हो जब तक 
कैसे मंजिल का नजारा लिखूं?
आखिर कैसे मंजिल का नजारा लिखूं...!

©Manvi  (voice of a silent Heart !)
  🙂🙃
#coldwinter 
#colddays
8 Dec 2023E!

🙂🙃 #coldwinter #colddays 8 Dec 2023E! #Life

135 Views