Nojoto: Largest Storytelling Platform

द न्यूज उत्तर प्रदेश दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के

द न्यूज उत्तर प्रदेश दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के सिखड़ी पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज में रविवार की रात्रि 10 बजे बसों में भरकर गैर प्रांतों में प्राइवेट व मजदूरी कर  लॉक डाउन  के बाद  लौट रहे अपने घर  जाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर दूर तक कुछ लोग मंहगे रेट का किराया देकर तो कुछ पैदल चलकर इलाहाबाद और वाराणसी पहुँचने पर शासन प्रशासन के आदेश मिलने पर प्रशासन ने 443  महिला ,पुरुष व बच्चे को बसों में बैठकर सिखड़ी कालेज में रखा गया।रात में ही जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने आनन फानन में राजस्व कर्मचारियों व प्रधानों के सहयोग से टेंट हाउस गद्दा ,रजाई,मैट ,की व्यवस्था कर सभी का स्क्रीनिंग किया गया । लेकिन मीडिया टीम ने देखा ओर गैर प्रान्त  के लोगो से बात हुई तो ।बताए कि  सुबह चाय,खिचड़ी,दोपहर में पूड़ी सब्जी खाने को मिली।लेकिन एक कक्ष में 30से 50लोगो को रखा गया ।सभी लोग काफी करीब सोने से बीमार होने की आशंका बनी है।सभी क्वाटरटेंन किया गए लोग गाजीपुर जिले के अलग अलग गाँवो के रहने वाले है।सभी लोग घर जाने का बेताब है।निगरानी में तीन थानों की पुलिस फोर्स ,उपजिलाधिकारी ,तहसीलदर ,नायब तहसीलदार,एडीओ पंचायत ,फैज अहमद, प्रधान परसुराम यादव ,प्रधानप्रतिनिधि बाड़ू यादव ,डॉ रामविलास यादव  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

द न्यूज उत्तर प्रदेश दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के सिखड़ी पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज में रविवार की रात्रि 10 बजे बसों में भरकर गैर प्रांतों में प्राइवेट व मजदूरी कर लॉक डाउन के बाद लौट रहे अपने घर जाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर दूर तक कुछ लोग मंहगे रेट का किराया देकर तो कुछ पैदल चलकर इलाहाबाद और वाराणसी पहुँचने पर शासन प्रशासन के आदेश मिलने पर प्रशासन ने 443 महिला ,पुरुष व बच्चे को बसों में बैठकर सिखड़ी कालेज में रखा गया।रात में ही जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने आनन फानन में राजस्व कर्मचारियों व प्रधानों के सहयोग से टेंट हाउस गद्दा ,रजाई,मैट ,की व्यवस्था कर सभी का स्क्रीनिंग किया गया । लेकिन मीडिया टीम ने देखा ओर गैर प्रान्त के लोगो से बात हुई तो ।बताए कि सुबह चाय,खिचड़ी,दोपहर में पूड़ी सब्जी खाने को मिली।लेकिन एक कक्ष में 30से 50लोगो को रखा गया ।सभी लोग काफी करीब सोने से बीमार होने की आशंका बनी है।सभी क्वाटरटेंन किया गए लोग गाजीपुर जिले के अलग अलग गाँवो के रहने वाले है।सभी लोग घर जाने का बेताब है।निगरानी में तीन थानों की पुलिस फोर्स ,उपजिलाधिकारी ,तहसीलदर ,नायब तहसीलदार,एडीओ पंचायत ,फैज अहमद, प्रधान परसुराम यादव ,प्रधानप्रतिनिधि बाड़ू यादव ,डॉ रामविलास यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। #nojotovideo

43 Views