Nojoto: Largest Storytelling Platform

#IndiaFightsCorona सरहद वह इज्जत ही क्या जिसमें स

#IndiaFightsCorona सरहद

वह इज्जत ही क्या जिसमें सम्मान ना हो 
वह दया ही क्या जिसमें दान ना हो 
वह दिल ही क्या जिसमें अरमान ना हो
 वह जिंदगी ही था जो वतन पर कुर्बान ना हो

तन से ही नहीं मन से भी हम सब को शपथ लेना है
भारत जैसे अमृत रस को एक स्वर्ण कलश देना है
 स्वर्ण कलश देना है जिसमें वास करें खरापन
 इस खरेपन को  अब जन-जन में उतार लेना है 

खुद को खतरो में झेलने का जज्बा रखते हैं
 यह भव ही क्या हम पार करने को समंदर सात रखते हैं 
हमारा हौसला देखकर हौसलों को भी हौसला आ जाए 
खुदा की दी हुई ऐसी सौगात रखते हैं 

मत सोच परिंदे तू भव की तेरी दृष्टि लक्ष्य पर टिकी रहे 
क्या भोग शोक क्या हर्ष उल्लास तेरी दृष्टि हमेशा बिकी रहे 
तेरी दृष्टि हमेशा बिकी रहे इस नवपुष्पित भारत के लिए
 इस नव पुष्पित भारत को सहर्ष पल्लवित कर देना हैं

 हमारे वतन पर आ जाए यह दुश्मनों में दम नहीं
 कोई हमारे हौसलों को ललकारे यह भी कम नहीं
 पछाड़ कर दुश्मनों को ए मेरे खुदा
 मौत की नींद सोए तो भी गम नहीं 

अगर तू कभी ऐ परिंदे सरहद पर मारा जाएगा 
तू किस्मत वाला होगा जो कफन की जगह झंडा लहराए गा 
तेरी बूंद बूंद से लिखा जाएगा तेरा इतिहास
 इसी इतिहास की गाथा से तो सीख सभी को लेना है
 तन से ही नहीं मन से ही हम सब को शपथ लेना है🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हिन्द
Shalmali Shreyanker

©shalmali shreyanker #shalmali #India #ArminWrites #hindustan #Dil 
#IndiaFightsCorona  Suraj vishwakarma writer Mohabbat aazmi  Neeraj Singh Raikwar Barkha B.H.U
#IndiaFightsCorona सरहद

वह इज्जत ही क्या जिसमें सम्मान ना हो 
वह दया ही क्या जिसमें दान ना हो 
वह दिल ही क्या जिसमें अरमान ना हो
 वह जिंदगी ही था जो वतन पर कुर्बान ना हो

तन से ही नहीं मन से भी हम सब को शपथ लेना है
भारत जैसे अमृत रस को एक स्वर्ण कलश देना है
 स्वर्ण कलश देना है जिसमें वास करें खरापन
 इस खरेपन को  अब जन-जन में उतार लेना है 

खुद को खतरो में झेलने का जज्बा रखते हैं
 यह भव ही क्या हम पार करने को समंदर सात रखते हैं 
हमारा हौसला देखकर हौसलों को भी हौसला आ जाए 
खुदा की दी हुई ऐसी सौगात रखते हैं 

मत सोच परिंदे तू भव की तेरी दृष्टि लक्ष्य पर टिकी रहे 
क्या भोग शोक क्या हर्ष उल्लास तेरी दृष्टि हमेशा बिकी रहे 
तेरी दृष्टि हमेशा बिकी रहे इस नवपुष्पित भारत के लिए
 इस नव पुष्पित भारत को सहर्ष पल्लवित कर देना हैं

 हमारे वतन पर आ जाए यह दुश्मनों में दम नहीं
 कोई हमारे हौसलों को ललकारे यह भी कम नहीं
 पछाड़ कर दुश्मनों को ए मेरे खुदा
 मौत की नींद सोए तो भी गम नहीं 

अगर तू कभी ऐ परिंदे सरहद पर मारा जाएगा 
तू किस्मत वाला होगा जो कफन की जगह झंडा लहराए गा 
तेरी बूंद बूंद से लिखा जाएगा तेरा इतिहास
 इसी इतिहास की गाथा से तो सीख सभी को लेना है
 तन से ही नहीं मन से ही हम सब को शपथ लेना है🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हिन्द
Shalmali Shreyanker

©shalmali shreyanker #shalmali #India #ArminWrites #hindustan #Dil 
#IndiaFightsCorona  Suraj vishwakarma writer Mohabbat aazmi  Neeraj Singh Raikwar Barkha B.H.U