White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 05) वह लड़का सिर झुका लेता है शाल्या को लगता है कि वह उसकी बात समझ गया इसलिए वो उसे आराम करने को बोल कर वहां से चली जाती है। शाल्या दूसरे कमरे में बैठी होती है तभी वहां पर वह लड़का ओवरकोट पहन कर ही शाल्या के नज़दीक आ कर बैठ जाता है और उसकी आंखों को बहुत प्यार से देखता रहता है। " अरे तुम यहां ? अच्छा कोई बात नहीं तुम्हें कपड़ों की ज़रूरत है मैं थोड़ी देर में जा कर तुम्हारे लिए कपड़े ख़रीद कर ले आऊंगी। " शाल्या मुस्कुरा कर कहती है। वह लड़का कोई जवाब नहीं देता है शाल्या फिर से उससे बात करने की कोशिश करती है। ©Royal Anayel Queen #GoodMorning 'लव स्टोरीज' लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी