Nojoto: Largest Storytelling Platform

सभी तो खुद को पाक और बेकसूर बताते हैं तो नापाक और

सभी तो खुद को पाक और बेकसूर बताते हैं तो नापाक
और कसूरवार कौन है ? 
जब बुढ़ापे में संतानों को माता पिता बोझ लगने लगते हैं
तो संतानों की बोझ उठाने वाला कौन है?
जब दुनियां इतनी ही बुरी है तो इसको छोड़ते समय 
इतना मोह और दर्द क्यों होता है?
जब बुरे वक्त में अपने मुंह मोड़ लें तो अपना किसे कहें?
जब जिन्दगी के सफर में कोई साथ न दे तो हमसफर
किसे कहें?
जरा सोचिएगा।

©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
  #जरा सोचिएगा