Nojoto: Largest Storytelling Platform

!!!! करके विश्वास तुम पर !!!! फूल खिल जाएंगे हृ

!!!! करके विश्वास तुम पर !!!!
फूल  खिल  जाएंगे  हृदय में , अगर तुम  मिलो  तो।
स्वर्ग  मिलाएंगे  जमी  पर , अगर  तुम   मिलो  तो।।
तुम्हारे आशिर्वाद को  साथ  लेकर , बढ़ जाएंगे हम,
अगर तुम मिलो तो .............।।
करके   विश्वास   तुम   पर , पनप   जाते   हैं  लोग।
भक्ति  का  इजहार  हो  जाए , अगर तुम मिलो तो।।
गुरु  भी  तुम  हो , गोविन्द भी  है  तुम्हारे   नाम  में।
तुम्हारे  नाम  से , साहस  जग  जाती  है जिगर  में।।
अगर तुम मिलो तो ..............।।
भर  लुंगा  मैं  तुम्हारे  चरणों  को  अपने आगोश  में,
अगर तुम मिलो तो ..............।।
मुस्कान खत्म हो गया है , सिर्फ खामोशियां बची है।
प्रमोद  सुखमय  हो   जाए , अगर  तुम  मिलो  तो।।
फूल खिल  जाएंगे  हृदय में, अगर  तुम  मिलो  तो।।
69696969696969696.6969696969
प्रमोद मालाकार ..... 27.11.23

©pramod malakar
  #करके विश्वास तुम पर ...

#करके विश्वास तुम पर ... #शायरी

243 Views