Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक परिंदे सी है जिंदगी उड़ान भरने से पहले तोड़ दिए

एक परिंदे सी है जिंदगी
उड़ान भरने से पहले तोड़ दिए जाते हैं
हम बेटियां हैं जनाब
आसमान में पंछी की तरह पंख फैलाने से पहले
जमीन पर पटक दिए जाते हैं
हर मोड़ पे ठुकरा दिए जाते हैं
हौसले की उड़ानों को 
बंद कमरों में कैद कर दिए जाते हैं
हम बेटियों को परिंदे सी जिंदगी नसीब नहीं होती हैं
कभी समाज के तानों से
कभी कोख में ही मार दिए जाते हैं
हम बेटियों है जनाब हमे परिंदे के तरह जीने नहीं दिए जाते हैं

©Jha Pallavi Jha #परिंदे_की_उड़ान
एक परिंदे सी है जिंदगी
उड़ान भरने से पहले तोड़ दिए जाते हैं
हम बेटियां हैं जनाब
आसमान में पंछी की तरह पंख फैलाने से पहले
जमीन पर पटक दिए जाते हैं
हर मोड़ पे ठुकरा दिए जाते हैं
हौसले की उड़ानों को 
बंद कमरों में कैद कर दिए जाते हैं
हम बेटियों को परिंदे सी जिंदगी नसीब नहीं होती हैं
कभी समाज के तानों से
कभी कोख में ही मार दिए जाते हैं
हम बेटियों है जनाब हमे परिंदे के तरह जीने नहीं दिए जाते हैं

©Jha Pallavi Jha #परिंदे_की_उड़ान