Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो कोई पैमाना जो समझे मुझे चाहे कौन यहां कोई गम द

हो कोई पैमाना जो समझे मुझे 
चाहे कौन यहां कोई गम दे मुझे 
मुरादें लिए बैठे उन की राहों में 
जिस ने चाहा नहीं  सुनना मुझे 
वो मुझे अपनी आदत लगा गए 
करना चाहते हैं  जो खफा मुझे 
दिल पे खंजर चलाया है उस ने 
और कहा सनम ने बेवफा मुझे 
खुदा करे वो धोखे में जीता रहे 
 मेरे दिल ने ही तो है, लूटा मुझे

©Naz
  #oddone
farahnaz8670

Naz

Silver Star
New Creator