Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो लाल बत्ती फ़िर से मेरे हिस्से अा गई, इन्तज़ार

देखो लाल बत्ती फ़िर से मेरे हिस्से अा गई,
इन्तज़ार ज़माने भर का मुझको थमा गई,
कहने को तो एक या दो मिनट को होती है बत्ती लाल,
पर जब देर हो रही होती है,
 तो लाल बत्ती कर देती है बुरा हाल,
जैसे उस दिन ट्रैफिक पे बत्ती लाल हुई थी,
जब वोह मेरा कॉलेज के बाहर इन्तज़ार कर रही थी,
उसे लग रहा था कि मैं जानबूझ के देर कर रहा हूं,
उसको क्या पाता था,की इस लाल बत्ती कि वजह से,
भरे भीड़-ट्रैफिक में भी मैं,
दिल ही दिल में तिल तिल कर मर रहा हूं,
डर था मुझे कि कहीं देर होने की वजह से,
उसके दिल में भी मेरे लिए,
कहीं लाल बत्ती ना हो जाए...
और हम उनसे मिलने को भी तरस जाएं,
जिस बात का डर था वो डर सच हो गया,
लाल बत्ती कि वजह से,
वो लिफ्ट लेके किसी और कि गाड़ी में निकल गया...
और मेरे हिस्से...एक नया इन्तज़ार रह गया...
12th May 2019 (3:55AM) #abhishekism #poet #poem #poetry #heartbreak #love #reality #philosophy #truth #true #abhimantra #writer #writeup #hindipoem
देखो लाल बत्ती फ़िर से मेरे हिस्से अा गई,
इन्तज़ार ज़माने भर का मुझको थमा गई,
कहने को तो एक या दो मिनट को होती है बत्ती लाल,
पर जब देर हो रही होती है,
 तो लाल बत्ती कर देती है बुरा हाल,
जैसे उस दिन ट्रैफिक पे बत्ती लाल हुई थी,
जब वोह मेरा कॉलेज के बाहर इन्तज़ार कर रही थी,
उसे लग रहा था कि मैं जानबूझ के देर कर रहा हूं,
उसको क्या पाता था,की इस लाल बत्ती कि वजह से,
भरे भीड़-ट्रैफिक में भी मैं,
दिल ही दिल में तिल तिल कर मर रहा हूं,
डर था मुझे कि कहीं देर होने की वजह से,
उसके दिल में भी मेरे लिए,
कहीं लाल बत्ती ना हो जाए...
और हम उनसे मिलने को भी तरस जाएं,
जिस बात का डर था वो डर सच हो गया,
लाल बत्ती कि वजह से,
वो लिफ्ट लेके किसी और कि गाड़ी में निकल गया...
और मेरे हिस्से...एक नया इन्तज़ार रह गया...
12th May 2019 (3:55AM) #abhishekism #poet #poem #poetry #heartbreak #love #reality #philosophy #truth #true #abhimantra #writer #writeup #hindipoem