भीगे अबसारों से मुबहम चेहरा-ए- महबूब, बेरहम आंसुओं ने दीदार की तलब मिटाई ना, ए खुदा तू ही थोड़ा रहम कर लें, थोड़ा महमूद। हम छुपा रहे थे दर्द को, कमबख्त आंसू बह गए, पथराई आंखें उनको खुश देखकर, हम दर्द सह गए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुबहम" "mub.ham" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है छुपा हुआ, अस्पष्ट, धुँधला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है hidden, ambiguous. अब तक आप अपनी रचनाओं में छुपा हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुबहम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - फ़ितरत में आदमी की है मुबहम सा एक ख़ौफ़ उस ख़ौफ़ का किसी ने ख़ुदा नाम रख दिया