Nojoto: Largest Storytelling Platform

पेड़ लगाया जिसने, उसने छाया उसकी न देखी। फल तो दूर,

पेड़ लगाया जिसने, उसने छाया उसकी न देखी।
फल तो दूर, दूर की कौड़ी, काया उसकी न देखी।

थर-थर हाँथ कांपते उसके, मस्तक पर चिंतातुर रेखी।
जरा-मरा बूढ़ा वह जीभर, मिटा सका प्रभु की न लेखी।
                                      ✍️शैलेन्द्र राजपूत

©HINDI SAHITYA SAGAR
  #oldage

#oldage #Poetry

171 Views