White एक खत ..................................... 👉21/12/2024 अब बस आखरी के दस खत बच गये है। उसके बाद ये खत लिखने का काम खतम हो जायेगा और अब फिर से मेरे पास कोई काम नही बचेगा। काम सब जरूरी है, वो तो सब करते है, मै तो वो करना चाहता हु, जो मुझे तुम्हारे करीब ले आए।। ये भी सहना इतना आसान नही है । हम जिसके लिए कुछ भी कर जाने को तैयार थे कुछ भी हो जाने को तैयार थे। वो बस एक बात बोलके बिदा ले गयी। तुम्हे मुझसे भी अच्छी लड़की मिलेगी राधे .... जो तुमसे बहुत प्यार करेगी......... तुम्हारे बिन जो साँसे लू, उसे भी काम लिखता हु, तुम्हारे गली के हर एक रास्ते को ही, अपने चारो धाम लिखता हु, तुम जहाँ दिख जाओ, उसे ही अपना मंजिल लिखता हु।।।। 🚫ADDICTED ©Radhey Ray #sad_quotes