Nojoto: Largest Storytelling Platform

aAKROSH डार्विन आइलैंड पर कोई रहता नहीं है. यह 2.3

aAKROSH डार्विन आइलैंड पर कोई रहता नहीं है. यह 2.33 वर्ग किलोमीटर में फैला द्वीप है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 551 फीट है. डार्विन आर्क एक ब्रिज जैसा दिखता था. आर्क की ऊंचाई 141 फीट थी. यह 230 लंबा और 75 फीट चौड़ा था. अब इसमें से ऊपरी हिस्सा गिर गया है. यहां पर जो शार्क और व्हेल मछलियां आती हैं, वो आकार में 45 फीट तक बड़ी हो सकती है
आर्क की फोटोग्राफी करने और इसे देखने के लिए लोग क्रूज शिप्स से आते रहे हैं. क्योंकि द्वीप पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. न ही पर्यटकों को यह अनुमति थी कि वो आर्क पर पैर रखें. हालांकि क्रूज शिप्स से जाने वाले पर्यटकों को स्पीड बोट पर बिठाकर आर्क के करीब तक ले जाया जाता रहा है. लेकिन इसके लिए पर्यटकों को काफी नियम-कायदों का पालन करना होता है. (फोटोःगेटी)
aAKROSH डार्विन आइलैंड पर कोई रहता नहीं है. यह 2.33 वर्ग किलोमीटर में फैला द्वीप है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 551 फीट है. डार्विन आर्क एक ब्रिज जैसा दिखता था. आर्क की ऊंचाई 141 फीट थी. यह 230 लंबा और 75 फीट चौड़ा था. अब इसमें से ऊपरी हिस्सा गिर गया है. यहां पर जो शार्क और व्हेल मछलियां आती हैं, वो आकार में 45 फीट तक बड़ी हो सकती है
आर्क की फोटोग्राफी करने और इसे देखने के लिए लोग क्रूज शिप्स से आते रहे हैं. क्योंकि द्वीप पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. न ही पर्यटकों को यह अनुमति थी कि वो आर्क पर पैर रखें. हालांकि क्रूज शिप्स से जाने वाले पर्यटकों को स्पीड बोट पर बिठाकर आर्क के करीब तक ले जाया जाता रहा है. लेकिन इसके लिए पर्यटकों को काफी नियम-कायदों का पालन करना होता है. (फोटोःगेटी)