इस दुनिया का जहां शोर न हो रस्मों का रिवाज़ो का जोर न हो जहां हम हों वहां कोई और न हो ! ☕☕☕☕🍫🍫🍫 good evning जी आओ चाय के साथ कुछ बातें करते हैं । :😊 कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है कि "भाग कर शादी करना" ठीक है या ग़लत ! कुछ लोग इसके पक्ष में हैं तो कुछ लोग विरोधी स्वर में दहाड़ें मारे जा रहे हैं । पक्षधर विरोधियो को अपनी बात स्वीकार करवाना चाहते है तो विरोधी पक्षधरों से खुद को सही साबित करवाने पे आमादा हैं।भावनाओं को समझे बिना बुद्धिजीवी वर्ग आमने सामने है पर समस्या के "कारण और निवारण " तक पहुंचना संभव नहीं दिखता ! जिसने जैसा दर्द पीड़ा झेली है अपनी तरह के पीड़ित लोग पक्ष विपक्ष बन एक दूसरे के बाल नोचते नजर आ रहे हैं । खैर मैं अपनी बात रखता हूँ---- सामाजिक स्तर पर जब कोई समस्या पैदा होने लगे तो उसके ठोस कारणों का पता लगाकर निवारण करना चाहिए ! उस ओर किसी का ध्यान ही नहीं जाता क्यों कि यह समस्या आज की नहीं है बहुत पुरानी है।पर इतनी भी पुरानी नहीं है कि इससे निज़ात नही पा सकते !