Kashmir बहुत अच्छा निर्णय हुआ , जिसके लिए भारत की जनता हमेशा मांग करती थी । नेहरू के गलत फैसले की सजा वहाँ के निवासियों ने तो भुगती लेकिन देश को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा । एक देश दो विधान क्यों। सारी व्यवस्था भारत करे और नियंत्रण उनका अपना हो , भारत के नागरिक वहाँ भूमि क्रय नहीं कर सकते वहीं पाकिस्तान के लिए खुली छूट । नतीजा वहाँ के नेताओं के पाकिस्तानी प्रेम ने वहाँ के नागरिकों में मतभेद बड़ा कर हिन्दुओं को वहाँ से पलायन को मजबूर किया और वहाँ के युवाओं को आतंकवाद की ओर मोड दिया । हमारे पैसे से विशेष सुविधाएं पाकर हमारा ही विरोध , हर पल धमकी ,मनमानी , पाकिस्तान का समर्थन , अलगाव की योजना , भारतीय सेनाओं पर आक्रमण , आतंकवाद का पोषण आदि आदि , 70सालों से देश सिर्फ नेहरू को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था ।क्योंकि कांग्रेस कभी उस दिशा में सोच ही नहीं सकती थी आज गर्व है हमें कि वास्तव में सरकार है , और गलती सुधार कर सकती है और सरकारों का प्रमुख प्राथमिकता देश हित में कार्य करना है । यह एतिहासिक फैसला सरकार की दृढ़ता और सफलता का परिचायक है कि सरकारों का कार्य ।आज वास्तव में जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है। #kashmir जो कभी धरती का स्वर्ग था।