Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash ख़मोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्

Unsplash ख़मोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फ़त नई नई है 
अभी तकल्लुफ़ है गुफ़्तुगू में अभी मोहब्बत नई नई है 

अभी न आएगी नींद तुम को अभी न हम को सुकूँ मिलेगा 
अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा अभी ये चाहत नई नई है 

बहार का आज पहला दिन है चलो चमन में टहल के आएँ 
फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है गुलों में रंगत नई नई है 

जो ख़ानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना 
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है 

ज़रा सा क़ुदरत ने क्या नवाज़ा कि आ के बैठे हो पहली सफ़ में 
अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है 

बमों की बरसात हो रही है पुराने जाँबाज़ सो रहे हैं 
ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिस की ताक़त नई नई है

                शबीना

©USKA SHAYAR #sabina
Unsplash ख़मोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फ़त नई नई है 
अभी तकल्लुफ़ है गुफ़्तुगू में अभी मोहब्बत नई नई है 

अभी न आएगी नींद तुम को अभी न हम को सुकूँ मिलेगा 
अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा अभी ये चाहत नई नई है 

बहार का आज पहला दिन है चलो चमन में टहल के आएँ 
फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है गुलों में रंगत नई नई है 

जो ख़ानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना 
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है 

ज़रा सा क़ुदरत ने क्या नवाज़ा कि आ के बैठे हो पहली सफ़ में 
अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है 

बमों की बरसात हो रही है पुराने जाँबाज़ सो रहे हैं 
ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिस की ताक़त नई नई है

                शबीना

©USKA SHAYAR #sabina
guruamahata4454

USKA SHAYAR

New Creator
streak icon2