इसे इत्तेफाक कहूं या ईश्वर की कृपा .. एक नास्तिक को मिला आस्तिक का तोहफा .. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ होकर भी कायल हो चुके थे वो.. खुद को नास्तिक कहने वाले नामगिरी देवी के भक्त के पीछे पड़े थे वो.. दिखने में बड़ा छोटा था चेहरे से मासूम भी लगते थे.. छोटी उम्र से ही उनके कंधों पर बोझ बड़ा ही गहरा था.. पर उनके जुनून के सामने बड़े-बड़े समीकरण छोटे लगते थे.. बरनौली जैसे समीकरण को वो बात बात में खेल गए... शोध जगत में उनका परचम बहुत ही अलग सा दिखता था.. गणित को अध्यात्म समझने वाले वो शख्स बड़ा ही गहरा था.. बंद हो गई उनकी सांसे 26 अप्रैल 1920 को.. सो गए जाकर उनकी आत्मा नामगिरि देवी के गोद मैं.. खो चुके थे वह शख्स से जो दुनिया को एक नया मोड़ दिया... कैंसर जैसी बीमारी का जिन्होंने गणित के माध्यम से तोड़ दिया.. नमन हमारे देश के प्रख्यात गणितज्ञ रामानुजन जी को.. माननीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी 2012 में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने का सुनहरा अवसर देकर हम सबों को गौरवान्वित किया... Wish you all happy National mathematics day🌹🌹 #yqdidi #yqbaba #ramanujanmemories #mathmatician