जहाँ देखो फरेब हैं वफ़ा भला कौन करें....? तहज़ीब भूला बैठे हैं लिहाज़ भला कौन करें....? फूल हमने ही बोए थे मोहब्बत के गुलिस्ता में! जनाब काँटों से शिकायत भला कौन करें....? गलतफहमीयों ने उजाड़ दी बस्ती प्यार की! बनकर हाफ़िज़ हिफाज़त भला कौन करें....? सही-ग़लत में उलझ कर रह गया कुमार ! अब ख़ुद से ख़ुद में मंथन भला कौन करें....? — Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #Light #Nojoto #nojotourdu #nojotohindi #nojotowriters #Nojotoindia #nojotoinsta