एक सशक्त भारत की कल्पना रखते हैं हम, फिर क्यों अपनी माताओं-बहनों की रक्षा, भूल जाते हैं हम, हर एक एेसे दुष्कर्म के बाद सड़कों पर, उतर आते हैं हम, दो दिन बाद शांत हो जाते हैं हम, हर बात पर हिंदु मुस्लिम विवाद, छेड़ जाते हैं हम, कैन्डिल के साथ नारी शक्ति के नारे, लगा जाते हैं हम, पर उन हत्यारों को खुला ऐसे ही छोड़ देते हैं हम, बेटियों के समय से लेकर पहनावे तक, गौर करते हैं हम, पर अपने बेटों की नज़रें देखना, भूल जाते हैं हम, इन पंक्तियों से प्रेरित करना , चाहेंगे हम, कि अब इन हत्यारों को सज़ा-ए-मौत ना मिली, तब सड़कों पर निकलेंगे हम, फिर वो नारी शक्ति के नारे नहीं, उन हत्यारों को बीच बज़ार में, फ़ाँसी लगाएेंगे हम, क्योंकि एक सशक्त भारत की कल्पना, रखते हैं हम। हमारी कलम से। #norape #savegirlchild #girl#twinkle