Nojoto: Largest Storytelling Platform

किताबों सा पढता हूं तुमको हर इक अक्षर लगता सुहाना।

किताबों सा पढता हूं तुमको
हर इक अक्षर लगता सुहाना। 
कभी संगीत सी लय
 कभी पहेली सा पडाव। 
कभी कठिन है समझना 
कभी सरल जैसे सपना। 
जिल्द सा कठोर कभी
कभी तू पन्नों सी फिसलन। 
फिर भी हर रोज पलटता हूं पृष्ठ
चाहे तू समझ मुझे धृष्ट। 
मन पटल पर है ऐसे बसे तुम
पढने का तुझे ढूंढू हर बहाना।।

©Aavran
  #kitaab #आवरण  #जिंदगी #हमसफर #मोहब्बत #life #nojohindi #nojo #nojoenglish