Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसकी नाप का कपड़ा ले कर एक सूरज नया सिलते हैं चल

उसकी नाप का कपड़ा ले कर 
एक सूरज नया सिलते हैं 
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

थोड़े थोड़े नीले पीले 
धागे उम्मीद के बांधेंगे
जो उसके आँगन में रह जाए
इन्द्रधनुष वो साधेंगे 
तारों से भी चमचम ले कर 
उसमें आज हिलाते हैं 
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

गुड़हल के फूलों से लीप कर 
भोर दीवारें करते हैं
तुलसी की मुस्कान मिला कर
ख़ुश्बू उसमें भरते हैं
वो फ़ाग के गीत सुहाने 
फिर से याद दिलाते हैं 
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

एक गुलदान भी लाते हैं 
जिसमें चंदा राह जाए 
और चाँदनी ऐसी चमके
हर रात अंधेरा बह जाए 
और आईने में अब फिर से 
नूर से उसे मिलते हैं
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

©Mo k sh K an ~चल आज सहर उसके आँगन में @ 
#mokshkan
#poet
#poem
#Nojoto 
#moonlitpoems
#hope
#bright
उसकी नाप का कपड़ा ले कर 
एक सूरज नया सिलते हैं 
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

थोड़े थोड़े नीले पीले 
धागे उम्मीद के बांधेंगे
जो उसके आँगन में रह जाए
इन्द्रधनुष वो साधेंगे 
तारों से भी चमचम ले कर 
उसमें आज हिलाते हैं 
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

गुड़हल के फूलों से लीप कर 
भोर दीवारें करते हैं
तुलसी की मुस्कान मिला कर
ख़ुश्बू उसमें भरते हैं
वो फ़ाग के गीत सुहाने 
फिर से याद दिलाते हैं 
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

एक गुलदान भी लाते हैं 
जिसमें चंदा राह जाए 
और चाँदनी ऐसी चमके
हर रात अंधेरा बह जाए 
और आईने में अब फिर से 
नूर से उसे मिलते हैं
चल आज सहर उसके आँगन में
फिर से धूप खिलते हैं

©Mo k sh K an ~चल आज सहर उसके आँगन में @ 
#mokshkan
#poet
#poem
#Nojoto 
#moonlitpoems
#hope
#bright
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator