Nojoto: Largest Storytelling Platform

पीरवीर,तेजा,गोगाजी से इसकी पहचान है। त्याग,तपस्या,

पीरवीर,तेजा,गोगाजी से इसकी पहचान है।
त्याग,तपस्या,भक्ति, बलिदानों की खान है।
कट जाए सिर तो भी धड़ से लड़ते  जायेंगे।
पद्मावत के  जौहर  वाला मेरा राजस्थान है। नमस्कार साथियो.... जय जय श्री राधे। आज #राधाष्टमी के साथ ही एक ख़ास दिन और है जिसे हम #जौहर_दिवस के रुप में याद करते हैं। रानी पद्मिनी को कौन नहीं जानता! चित्तौड़ के इतिहास में  सन् 1303 और ख़िलजी का आक्रमण जग ज़ाहिर है। आज के दिन यानी 26 अगस्त 1303 को रानी पद्मावती ने किले की लगभग 16000 स्त्रियों के साथ अग्निकुण्ड में कूद कर आत्मोत्सर्ग कर लिया था। और वहाँ के सभी पुरुषों ने शाका किया। शाका मतलब केसरिया बाना पहनकर युद्ध में कूद पड़ना और मरते दम तक लड़ना।
😊🙏 शौर्य और बलिदानियों की जन्मदात्री मातृभूमि राजस्थान को कोटि कोटि नमन करता हूँ। और प्रार्थना करता हूँ कि हे ईश्वर राजस्थान के साथ हमारे सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए उन्नति के मार्ग खुलें।न्याय व्यवस्था पारदर्शी हो। अन्नदाता को फ़सल का उचित मूल्य मिले। युवाओं में सामाजिक, सांस्कृतिक, आदर्श स्थापित हों।
इसी के साथ #पाठकपुराण की ओर से #शुभरात्रि । जय श्री कृष्ण।
😊🙏
#bestyqhindiquotes #yqdidi #yqhindi
पीरवीर,तेजा,गोगाजी से इसकी पहचान है।
त्याग,तपस्या,भक्ति, बलिदानों की खान है।
कट जाए सिर तो भी धड़ से लड़ते  जायेंगे।
पद्मावत के  जौहर  वाला मेरा राजस्थान है। नमस्कार साथियो.... जय जय श्री राधे। आज #राधाष्टमी के साथ ही एक ख़ास दिन और है जिसे हम #जौहर_दिवस के रुप में याद करते हैं। रानी पद्मिनी को कौन नहीं जानता! चित्तौड़ के इतिहास में  सन् 1303 और ख़िलजी का आक्रमण जग ज़ाहिर है। आज के दिन यानी 26 अगस्त 1303 को रानी पद्मावती ने किले की लगभग 16000 स्त्रियों के साथ अग्निकुण्ड में कूद कर आत्मोत्सर्ग कर लिया था। और वहाँ के सभी पुरुषों ने शाका किया। शाका मतलब केसरिया बाना पहनकर युद्ध में कूद पड़ना और मरते दम तक लड़ना।
😊🙏 शौर्य और बलिदानियों की जन्मदात्री मातृभूमि राजस्थान को कोटि कोटि नमन करता हूँ। और प्रार्थना करता हूँ कि हे ईश्वर राजस्थान के साथ हमारे सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए उन्नति के मार्ग खुलें।न्याय व्यवस्था पारदर्शी हो। अन्नदाता को फ़सल का उचित मूल्य मिले। युवाओं में सामाजिक, सांस्कृतिक, आदर्श स्थापित हों।
इसी के साथ #पाठकपुराण की ओर से #शुभरात्रि । जय श्री कृष्ण।
😊🙏
#bestyqhindiquotes #yqdidi #yqhindi