मुस्कुराने से किसने रोका है मगर इकरार से बचिए , नजरें मिलाइए हाथ मिलाइए मगर प्यार से बचिए , करार हो गया गर तो रहो जिंदगी भर एक -दूजे के , जो रास ना आए साथ तो करार से बचिए । लड़ाई झगड़े ही होते हैं नींव दास्तान ए मोहब्बत की, गर। जाना नही है इस रास्ते पर,तो मियाँ तकरार से बचिए खुद हार कर उसे जिता देना ही तो इसकी मिसाल है इश्क की , आपको रहना है महफूज इश्क से ,तो अपनी हार से बचिए, दिवाली हमारी, रोजा तुम्हारी ,होली हमारी ,क्रिसमस तुम्हारी, यह क्या है साहब परहेज है खुशियों से गर, तो आप त्यौहार से बचिए आप गलत भी करें और नाम भी ना हो आपका , चाहते हैं गर ऐसा कुछ तो अखबारों के इश्तिहार से बचिए , जो दोस्त है ,अच्छे बुरे हो जाते हैं वक्त पर अच्छा बनाये रखना है तो पीठ पर किये हर वार से हटाए।। करार -सौदा आप गलत भी हो और आपका नाम भी ना हो , अगर चाहते हैं ऐसा कुछ तो इस अखबारों के इश्तेहार से बचिए , हमारी दिवाली आप का रोजा, यह क्या लगा रखा है मियां है खुशियों से परहेज गर, तो आप हर त्यौहार से बचिए #yourquote #best #forme #concerts #lines_of_heart #thoughts #minequote