Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिकार पर वो जाता रहा ख़ुद पे ही निशाना लगाता रहा अ

शिकार पर वो जाता रहा
ख़ुद पे ही निशाना लगाता रहा

अत्यंत दुख़ में जी रहा वो
चेहरे पर ख़ुशी झलकाता रहा

मैखाने में उसको सुकूं मिले
जाम भरने को अश्क बहाता रहा

घबराता है ख़ुद को आइने में देख
फक़्त आइना ही उसे सच दिखलाता रहा

महफिल में उसकी पहचान न बनी
ये दुख़ उसे भीतर से सताता रहा

कितना हुनर है उसके पिटोरे में
कलम के ज़रिए सबको बताता रहा #BtataRha #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #Kalakaksh
शिकार पर वो जाता रहा
ख़ुद पे ही निशाना लगाता रहा

अत्यंत दुख़ में जी रहा वो
चेहरे पर ख़ुशी झलकाता रहा

मैखाने में उसको सुकूं मिले
जाम भरने को अश्क बहाता रहा

घबराता है ख़ुद को आइने में देख
फक़्त आइना ही उसे सच दिखलाता रहा

महफिल में उसकी पहचान न बनी
ये दुख़ उसे भीतर से सताता रहा

कितना हुनर है उसके पिटोरे में
कलम के ज़रिए सबको बताता रहा #BtataRha #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #Kalakaksh