धीरे धीरे छू कर मेरे मन को तु, इस क़दर बस गया मेरे दिल में तु, जा नींदों को मेरी लेता जा, अपने ख़्वाब मुझे तु देता जा, अपनी बाहों का वो सुकून, मुझे ख़ुशी ख़ुशी देता जा, मेरी राहों को सजाता जा, जहां से तेरा आना हो, वो निशानी देता जा, मैंने सुनी है दिल की आवाज़ , तु भी सुनता जा, आई है जो बारिश तेरे नाम की, उन बूंदों में मुझे भिगोता जा, प्रेम की माला बनाऊं तेरे नाम की, ऐसे मोती तु पिरोता जा, थक कर सो जाऊं तुझमें मैं, तु भी थके हाथ थमा कर मुझमें सोता जा..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #UskeHaath