Nojoto: Largest Storytelling Platform

रुलाया, तड़पाया, तौहीन, गमगीन, नजरेहीन किया उसने आं

रुलाया, तड़पाया, तौहीन, गमगीन, नजरेहीन किया उसने
आंशु, गम, दर्द, जख्म, अभी क्या क्या न दिया उसने !!

बनाया अपनी जाँ उसने बड़े शौक से मोहब्बत मे !
फिर किसी और का होकर मुझे ठुकरा दिया उसने !!
+          +             +          +           +         +
न कुछ हुआ तो किया बहाना जिस्में लाचारी का !
कि मोहब्बत में क्या खूब मुझे आजमाया उसने !!

जनता था वो दिल मेरा पाके इश्क में करेगा सजदा !
बना के फिर काफ़िर क्या खूब मुझे तड़पाया उसने !!
+        +          +           +               +           +
मोहब्बत का क्या यही अंजाम होता है !
पाके इश्क का क्या यही इनाम होता है !!

कि बेवफाओं को मिलता है इनामें शोहरत !
वफ़ा वालों का बस तोहमत इनाम होता है !!
+        +         +        +           +         +

होतें हैं जन्मों के साथी इश्क़ में कभी सुना था हमनें !
हाँथ छोड़ बीच में क़िस्सा इश्क का झुठलाया उसनें !!

कर के ब़ीरानें गुलशन , बाग़ किसी और का सजाकर !
क्या खूब देखो रिश्ता मोहब्बत का नीतू निभाया उसनें !!
+           +           +             +              +         +
थाम हाँथ मेरा जन्नते जहाँ का ख़्वाब दिखा कर !
गिरा रुशवाई में जहाँ जहन्नम बना दिया उसनें !!

हमनें सौप दिया रूह भी अ देखो इश्क में जिसको कि !
होे महबूब किसी और का क्या खूब तौफ़ा दिया उसनें !! #Nojoto #AN #Gazal #Sher #Love #Relationship #kya_kya_na_kia_usne
रुलाया, तड़पाया, तौहीन, गमगीन, नजरेहीन किया उसने
आंशु, गम, दर्द, जख्म, अभी क्या क्या न दिया उसने !!

बनाया अपनी जाँ उसने बड़े शौक से मोहब्बत मे !
फिर किसी और का होकर मुझे ठुकरा दिया उसने !!
+          +             +          +           +         +
न कुछ हुआ तो किया बहाना जिस्में लाचारी का !
कि मोहब्बत में क्या खूब मुझे आजमाया उसने !!

जनता था वो दिल मेरा पाके इश्क में करेगा सजदा !
बना के फिर काफ़िर क्या खूब मुझे तड़पाया उसने !!
+        +          +           +               +           +
मोहब्बत का क्या यही अंजाम होता है !
पाके इश्क का क्या यही इनाम होता है !!

कि बेवफाओं को मिलता है इनामें शोहरत !
वफ़ा वालों का बस तोहमत इनाम होता है !!
+        +         +        +           +         +

होतें हैं जन्मों के साथी इश्क़ में कभी सुना था हमनें !
हाँथ छोड़ बीच में क़िस्सा इश्क का झुठलाया उसनें !!

कर के ब़ीरानें गुलशन , बाग़ किसी और का सजाकर !
क्या खूब देखो रिश्ता मोहब्बत का नीतू निभाया उसनें !!
+           +           +             +              +         +
थाम हाँथ मेरा जन्नते जहाँ का ख़्वाब दिखा कर !
गिरा रुशवाई में जहाँ जहन्नम बना दिया उसनें !!

हमनें सौप दिया रूह भी अ देखो इश्क में जिसको कि !
होे महबूब किसी और का क्या खूब तौफ़ा दिया उसनें !! #Nojoto #AN #Gazal #Sher #Love #Relationship #kya_kya_na_kia_usne
nitusingh0350

NiTu Singh

New Creator