Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या आपको लगता है की आज की हमारी युवा पीढ़ी खतरे म

क्या आपको लगता है की आज की हमारी युवा पीढ़ी खतरे में है ? क्या आपनें विचार किया है कि क्यों युवा परिवार,रिश्ते,हमारी सभ्यता और संस्कृति से दूर निकल चुका है ! क्या इसे ही विकास कहतें है !
आधुनिक समाज कई खतरनाक खरपतवार और अनगिनत RDX के ढेर से घिरा हुवा है, और सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है पता है .. !
इन सब विनाशकारी वस्तुओं को हम सब अनदेखा कर चलते जा रहें हैं ...बस चलतें जा रहें है |
युवा अनजान है अध्यात्म से !
ईश्वर मन से गायब है !
युवा अब परिवार से भी कटनें लगा है !
किसी भी राष्ट्र का भविष्य युवा ही होता है, 
क्या हमारा युवा सहीं दिशा में आगे बढ़ रहा है !
पता नही !
मुझे तो आशंका है !
आपका विचार क्या है मै नही जानता !

©TARUN YADAV हमारी युवा पीढ़ी 

#Walk
क्या आपको लगता है की आज की हमारी युवा पीढ़ी खतरे में है ? क्या आपनें विचार किया है कि क्यों युवा परिवार,रिश्ते,हमारी सभ्यता और संस्कृति से दूर निकल चुका है ! क्या इसे ही विकास कहतें है !
आधुनिक समाज कई खतरनाक खरपतवार और अनगिनत RDX के ढेर से घिरा हुवा है, और सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है पता है .. !
इन सब विनाशकारी वस्तुओं को हम सब अनदेखा कर चलते जा रहें हैं ...बस चलतें जा रहें है |
युवा अनजान है अध्यात्म से !
ईश्वर मन से गायब है !
युवा अब परिवार से भी कटनें लगा है !
किसी भी राष्ट्र का भविष्य युवा ही होता है, 
क्या हमारा युवा सहीं दिशा में आगे बढ़ रहा है !
पता नही !
मुझे तो आशंका है !
आपका विचार क्या है मै नही जानता !

©TARUN YADAV हमारी युवा पीढ़ी 

#Walk
tarunyadav6996

TARUN YADAV

New Creator