Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो जेब में होंगे चंद सिक्के, दिया खरीदो भी,



जो जेब में  होंगे  चंद सिक्के, दिया खरीदो  भी,  दो खरीदो
कि अपनी चौखट से पहले देहरी,कोई उजाला किया करोगे

ऐ हमवतन ये करोगे वादा? वतन संभाला किया करोगे
ये अपना घर है यहीं मदीना  यहीं शिवाला किया करोगे

:/शंकर

©Shankar Singh Rai
  हमवतन
#independence
#जिल्दसाज़ी