धरती माँ करे प्रश्न हम इंसानों से,हिन्दी है प्यारी बिटिया रानी कब इसके प्रति अपनत्व की भावनात्मकता दिखलाओगे..?देकर अधिकार इसे अपने जीवन में तुम कब इसे सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाओगे..?कहने को तो और भी बहनें हैं इस हिन्दी की जितना लुटाते प्रेम इसकी बहनों पर बड़ी बहन पर प्यार कब लुटाओगे..?क्या भूल गये तुम कर्तव्य अपना हिन्दुस्तान का अस्तित्व है मातृभाषा हिन्दी..? संस्कृति व संस्कारों से ओतप्रोत ज्ञान का भंडार है हिन्दी तभी तो समस्त भाषाओं की बड़ी बहन है हिन्दी मेरे हिन्दुस्तान की आन बान शान है हिन्दी धरती माँ के माथे की लाल है बिन्दी,स्मरण रहे ऐ इंसान यही तो तहज़ीब-ए-हिन्दुस्तान के हर नागरिक की पहचान है हिन्दी अभिमान है अपने वतन की, ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1056 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।