पप्पू सालों बाद विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने गांव वापस आया । पप्पू गांव आकर पहली बार चुनाव में खड़ा हुआ पप्पू लोगों से वोट मांगने के लिए पड़ोसी के गांव में गया वहां गांव में पप्पू को एक बूढ़ी दादी दिखाई दीं पप्पू दादी से बोला : अम्मा में चुनाव लड़ रहा हूं आप मुझको ही अपना वोट देना अगर आपके गांव में कोई समस्या हो तो मुझे बताइए चुनाव जीतने के बाद में उस समस्या को दूर कर दूंगा.. दादी बोलीं : बेटा हमारे गांव है वैसे तो किसी बात की कमी नहीं है लेकिन अभी तक हमारे गांव में एक भी शमशान घाट नहीं बना है अगर तुम एक शमशान घाट बनवा दोगे तो अच्छा रहेगा पप्पू दादी से बोला : अरे अम्मा बस इतनी छोटी सी बात है.. चिंता मत कीजिए मैं जीतने के बाद आपके गांव के हर घर में एक एक श्मशान घाट बनवा दूंगा दादी चिल्लाकर गुस्से में अपने पोते से बोली : बेटा जरा जल्दी मेरी लाठी लाना... पप्पू : गायब..... ©"pradyuman awasthi" #चुटकुला पप्पू का