Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब से लिखा है विषकन्या पर बस तब से ही यारा आफत है

जब से लिखा है विषकन्या पर 
बस तब से ही यारा आफत है
नहीं कोई है व्यक्ति विशेष यह 
यह पूरा का पूरा इक गैंग यार है
कुछ लोगों को लगी है ये मिर्ची 
मैं विषकन्या पर क्यों लिखता हूँ 
उनको मेरा बस इक ही जवाब है
नहीं थमी है यह कलम ओ मेरी
अजी ना ही कभी थमने वाली है
खूब लिखूंगा विषकन्या पर ही
देखूँ कौन मुझे अब रोकेगा ?? 
मेरे सर पर है हाथ महाकाल 
जो कलम को ना कभी रोकेगा 
अब भी कहता हूँ मैं नित यारा 
ना कभी आड़े मेरे आओ तुम 
गर लिखता हूँ मैं विषकन्या पे 
तो लेखन को यार सराहो तुम 
गर दोगे तुम जो मुझॆ चुनौती 
तो फ़िर खुद ही लपेटे जाओगे
अभी नहीं कोई जिक्र तुम्हारा 
कल जिक्र खुदी का पाओगे

©ANOOP PANDEY
  #विषकन्या 
pramodini mohapatra पूजा उदेशी Rajat Bhardwaj Yogita Verma Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Kanak Tiwari J. Chandravanshi