Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना दुनियादारी से मतलब था ना ही जिम्मेदारियों का ब

ना दुनियादारी से मतलब था
 ना ही जिम्मेदारियों का बोझ था
 अपनी धुन के दीवानों ने
 गांव की हर गली मोहल्ले को
 अपने शोर से खिलखिला दिया था
 दिखावटी जिंदगी के ना वो आदी थे
 ना ही कपड़ों के पहनावे के वे शौकीन थे
 हाथ लगे हर कपड़े को पहन
 मां के हाथों कंघी करवा कर
 निकल पड़ते थे अपनी जिंदगी को पुकारने
 ऐसे थे हम सारे अपने बचपन 
के सुनहरे से दिनों में
 ©kirtesh #childhood 
#nojoto
#poem
ना दुनियादारी से मतलब था
 ना ही जिम्मेदारियों का बोझ था
 अपनी धुन के दीवानों ने
 गांव की हर गली मोहल्ले को
 अपने शोर से खिलखिला दिया था
 दिखावटी जिंदगी के ना वो आदी थे
 ना ही कपड़ों के पहनावे के वे शौकीन थे
 हाथ लगे हर कपड़े को पहन
 मां के हाथों कंघी करवा कर
 निकल पड़ते थे अपनी जिंदगी को पुकारने
 ऐसे थे हम सारे अपने बचपन 
के सुनहरे से दिनों में
 ©kirtesh #childhood 
#nojoto
#poem