मेवाड़ केसरी , हिंदुआ सूरज , मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया को शत शत नमन ।। कहा जाता है कि 7 फ़ीट 5 इंच के प्रभावी कद के महाराणा प्रताप 80 किलो का भाला, 208 किलो की तलवारें एवं 72 किलो का कवच शरीर पर लाद कर युद्धभूमि में उतरते थे। शत्रुओं के बीच आतंक व्याप्त होना स्वाभाविक ही था। इसके अलावा महाराणा प्रताप की वीरता, युद्ध कौशल और युद्धनीति में पारंगत होना एक प्रसिद्ध तथ्य था। इन्ही अनेकों कारणों से महाराणा प्रताप भारतवर्ष के कुछ अतिविशिष्ट राजाओं में गिने जाते हैं जिन्होंने अकबर जैसे महान बादशाह और उसकी असंख्य सेना से लोहा लिया, और अनेकों बार शत्रु के दांत खट्टे किये। वे अपनी निर्भीकता, जुझारूपन, और अपनी प्रजा के प्रति भक्ति के लिए आज भी इन दुर्लभ गुणों के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में याद किये जाते हैं। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर इस महावीर को मेरा नमन। ⚔️🌞⚔️ #NojotoQuote Reetik♥️ #maharana_prtap