Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है यहाँ ज़रूर

मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है
यहाँ ज़रूरत के हिसाब से लिबास बदल लिए जाते हैं

मुकर जाते हैं हर रोज़ लोग अपनी ही बात से
सच का आईना दिखा कर झूठ का पर्दा फ़ाश कर जाते हैं

सच की झलक झूठ से भी झलक जाती है
सच आसमान में कहकशां से बिखर जाते हैं

मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म को पाना नहीं है दोस्तों
रूह को जो छू ले ,अब ऐसे हमसफर कहाँ मिल पाते हैं

मन के दरख़्तों पर लिख जाते हैं पहले नाम अपना
फ़िर बाद में ख़रोंच कर सब मिटा दिए जाते हैं

मोहब्बत एक चाहत है,तड़पन है,बेशकीमती तोहफ़ा है
बाद में यही सब के सब फना हो जाते हैं

©Richa Dhar #lonely मोहब्बत
मोहब्बत में कहां कौंन कितना खरा उतरता है
यहाँ ज़रूरत के हिसाब से लिबास बदल लिए जाते हैं

मुकर जाते हैं हर रोज़ लोग अपनी ही बात से
सच का आईना दिखा कर झूठ का पर्दा फ़ाश कर जाते हैं

सच की झलक झूठ से भी झलक जाती है
सच आसमान में कहकशां से बिखर जाते हैं

मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म को पाना नहीं है दोस्तों
रूह को जो छू ले ,अब ऐसे हमसफर कहाँ मिल पाते हैं

मन के दरख़्तों पर लिख जाते हैं पहले नाम अपना
फ़िर बाद में ख़रोंच कर सब मिटा दिए जाते हैं

मोहब्बत एक चाहत है,तड़पन है,बेशकीमती तोहफ़ा है
बाद में यही सब के सब फना हो जाते हैं

©Richa Dhar #lonely मोहब्बत
richadhar9640

Richa Dhar

New Creator