Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू ही जीवन तु ही अंत तु हीआदि तु ही अनंत जि

White तू ही जीवन तु ही अंत
तु हीआदि तु ही अनंत 
जिसने किये है इस जग मै पाप
देर  भले हि है होगा दुस्टो का संघार 

तु है सबकी माँ तु है जगत माँ 
मेरे घर मै भी है माँ 
एक तो मेरी माँ  और एक है मेरे बच्चे की माँ 
है बस तेरा ही  आशीर्वाद की मेरे घर मै दो दो माँ 
हर पल चाहू एक हि आशीर्वाद दोनो को रख सकू खुश मै आज

मुझे ना जरूरत जाने की मंदिर ना ही किसी  धाम 
हर छोटी बच्ची को देख,हर नारी को देख ,हर एक माँ को देख 
हर सूरत मै तु दिखती है माँ 
सबको देती है तु आशीर्वाद

दुस्टो का तु करती है संघार 
अब और कितनी दर है माँ 
कब् मिलेगा मोमिता और उसके जैसी को न्याय
और कितनी देर है माँ 

तेरा है जिस पर आशीर्वाद 
सफलता से कोई रोक ना सका आज।

©Yogesh Kumar maa हिंदी कविता
White तू ही जीवन तु ही अंत
तु हीआदि तु ही अनंत 
जिसने किये है इस जग मै पाप
देर  भले हि है होगा दुस्टो का संघार 

तु है सबकी माँ तु है जगत माँ 
मेरे घर मै भी है माँ 
एक तो मेरी माँ  और एक है मेरे बच्चे की माँ 
है बस तेरा ही  आशीर्वाद की मेरे घर मै दो दो माँ 
हर पल चाहू एक हि आशीर्वाद दोनो को रख सकू खुश मै आज

मुझे ना जरूरत जाने की मंदिर ना ही किसी  धाम 
हर छोटी बच्ची को देख,हर नारी को देख ,हर एक माँ को देख 
हर सूरत मै तु दिखती है माँ 
सबको देती है तु आशीर्वाद

दुस्टो का तु करती है संघार 
अब और कितनी दर है माँ 
कब् मिलेगा मोमिता और उसके जैसी को न्याय
और कितनी देर है माँ 

तेरा है जिस पर आशीर्वाद 
सफलता से कोई रोक ना सका आज।

©Yogesh Kumar maa हिंदी कविता
yogeshkumar5415

Yogesh Kumar

New Creator