सुनो! एक वक़्त की बात है किसी मुल्क़ में मंदी का दौर था किसानों को खींचता रहता ख़ुदकुशी का ब्लैक-होल था बेरोजगारी के व्योम व्याप्त थे जीने के साधन अपर्याप्त थे प्रजा धुआँ पचा रही थी बाज़ार की नाज़ुक हालत में सियासत हिचकोले खा रही थी अब क्या होगा कैसे होगा बहस ये बढ़ती ही जा रही थी फ़िर नल और नील प्रकट हुए उन्होंने इतिहास के साहिल से श्रीराम लिखा हुआ पत्थर मुद्दों के सागर में फेंक दिया पाषाणों के संग सियासत भी तैरने लगी जयकारों की शुद्ध हवा हर तरफ फैलने लगी.. पर वो मुल्क़ अब भी डूब रहा है उसको साँस नहीं आ रही!! ©KaushalAlmora बाँकी सब चंगा है😜 #yqdidi #रोजकाडोजwithkaushalalmora #kaushalalmora #भारत #साँस #चंगा #life