Nojoto: Largest Storytelling Platform

आधुनिकता की दौड़ तो लगाए जा रहे हैं लोग लेकिन कुछ

आधुनिकता की दौड़ तो लगाए जा रहे हैं लोग
लेकिन कुछ न कुछ तो लुटाए जा रहे हैं लोग
सब कुछ तो बनाए ऐशो आराम के साधन
चिंतन कहां है क्या क्या भुलाए जा रहे हैं लोग
आधुनिकता की दौड़......
भाव के आभाव का प्रभाव साफ दिखता है
दिखावे वाली ज्योति अब जलाए जा रहे हैं लोग
संकुचित मानसिकता की बिमारी लग गई ऐसी
देकर ज़ख्म खुलकर मुस्कुराए जा रहे हैं लोग
आधुनिकता की दौड़......
घुटन भरी जिंदगी कहां तक लेकर जायेगी
रो रोकर वीर रस में गुनगुनाए जा रहे हैं लोग
धन्य आधुनिकता अब तेरा ही बोलबाला है
"सूर्य" को भी दीप से डराए जा रहे हैं लोग
आधुनिकता की दौड़......

©R K Mishra " सूर्य "
  #आधुनिकता  Poonam Suyal अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Ayesha Aarya Singh Babita Kumari Puja Udeshi