Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने हर हर लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा उस को छोट

अपने हर हर लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा
उस को छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा।

तुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा ही नहीं
मैं गिरा तो मसअला बन कर खड़ा हो जाऊँगा।

मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र 
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा।

सारी दुनिया की नज़र में है मिरा अहद-ए-वफ़ा
इक तेरे कहने से क्या मैं बेवफ़ा हो जाऊँगा।

- वसीम बरेलवी

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #एक_तेरे_कहने_से_क्या_मैं_बेवफा_हो_जाऊंगा.. 
 poetry quotes hindi poetry on life love poetry for her love poetry in hindi
अपने हर हर लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा
उस को छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा।

तुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा ही नहीं
मैं गिरा तो मसअला बन कर खड़ा हो जाऊँगा।

मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र 
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा।

सारी दुनिया की नज़र में है मिरा अहद-ए-वफ़ा
इक तेरे कहने से क्या मैं बेवफ़ा हो जाऊँगा।

- वसीम बरेलवी

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #एक_तेरे_कहने_से_क्या_मैं_बेवफा_हो_जाऊंगा.. 
 poetry quotes hindi poetry on life love poetry for her love poetry in hindi