Nojoto: Largest Storytelling Platform

जमाने से मोहब्बत करके देखा, देखा औरों पर मर कर देख

जमाने से मोहब्बत करके देखा,
देखा औरों पर मर कर देखा।
कोई साथ नहीं किसी के,
शिद्दत से साथ साथ चल कर देखा।।

किस किस तरह से लूटता हुआ देखा,
देखा खुद को खुद में जलाकर देखा।

अंधेरों में अंधेरा बनकर देखा,
देखा उजालों से नाफरमानी भर कर देखा।

दुआ किसी के लिए करके देखा,
देखा अंजाम भुगत कर देखा।

तिनकों को सहारा समझ डूब कर देखा, 
देखा फूलों से चोट खाकर देखा।

जमाने से मोहब्बत करके देखा,
देखा औरों पर मर कर देखा.....

©Yogendra Nath Yogi
  #NojotoStreaks#औरों पर मर कर देखा#yogendra_nath_yogi#www.yogendranathyogi.com

#nojotostreaks#औरों पर मर कर देखाyogendra_nath_yogiwww.yogendranathyogi.com #Poetry

2,934 Views