Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो जाना! वो बातें भुल जाओ, मेरे ख्वाबों में तुम

सुनो जाना! वो बातें भुल जाओ,

मेरे ख्वाबों में तुम हर रोज़ आओ।


मेरे मिस्रो, मेरी ग़ज़लों को छोड़ों,

मेरी जाना मुझे तुम याद आओ।


मेरी सांसें भी मधीम हो रही है,

अभी भी वक्त है तुम लौट आओ।

©"संगीतेय"
  #UskeHaath #heavyheart